अक्षय कुमार ने पहनी आयरन मैन जैसी टाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2019

अक्षय कुमार ने पहनी आयरन मैन जैसी टाई
मुंबई। फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का जादू अभी लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के जैसी टाई पहनकर अपने प्रशंसकों की वाहवाही लूटी। रॉबर्ट इस सुपर हीरो फ्रैंचाइजी में अपने द्वारा निभाए गए किरदार आयरन मैन के लिए काफी चर्चित हैं।

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म की स्क्रीनिंग में जाने के एक दिन बाद अक्षय ने उनका और रॉबर्ट डाउनी जूनियर का एक कोलाज बनाया जिनमें दोनों गिवेंची टाई पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अक्षय ने शनिवार के दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

तस्वीर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, ‘‘किसने इसे (टाई को) बेहतर ढंग से पहना है?’’

अक्षय ने ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की तारीफ करते हुए लिखा : ‘‘एंडगेम अद्भुत है।’’

‘एवेंजर्स एंडगेम’ को रूसो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है। यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी का अंतिम भाग है जो भारत में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है।

फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कार्लेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलान, दानई गुरिरा और जोश ब्रोलीन जैसे कलाकार हैं।
(आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Mixed Bag

Ifairer