वॉर पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ के पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2019

वॉर पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ के पार
मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत वॉर अपनी रिलीज के बाद केवल एक हफ्ते में ही 216.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, यह हम सभी के लिए एक अविश्वसनीय क्षण है कि वॉर ने महज 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जनता द्वारा फिल्म को दिए गए प्यार के प्रति हम दिल से विनम्र हैं, हम उनके आभारी हैं।

एक बयान में कहा गया, दशहरा के बिग नेशनल हॉलीडे पर वॉर फिर से बेहतरीन कलेक्शन का गवाह बना क्योंकि फिल्म ने 28.90 करोड़ (हिंदी- 27.75 करोड़ और तमिल व तेलुगू-1.15 करोड़) रुपये का कारोबार किया है। एक एक्शन फिल्म के सात दिनों का कलेक्शन 216.65 करोड़ है।

वॉर 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई और अपने ओपेनिंग डे पर फिल्म ने 53.35 करोड़ कारोबार किया।

यश राज फिल्मस द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर भी हैं। (आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer