नई फिल्म में विजय देवरकोंडा संग नजर आएंगी अनन्या

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2020

नई फिल्म में विजय देवरकोंडा संग नजर आएंगी अनन्या
मुंबई। अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे निर्देशक पुरी जगन्नाथ की आगामी परियोजना में साथ नजर आएंगे। फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर इस आगामी शीर्षकहीन परियोजना का ऐलान किया।

इस फिल्म के निर्माता करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, पुरी जगन द्वारा निर्देशित अपने पैन-इंडिया वैंचर में देवरकोंडा के साथ खूबसूरत अनन्या पांडे का स्वागत कर रहा हूं। यह काफी रोमांचकर सफर होने वाला है।

अनन्या ने कहा कि किसी पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर वह काफी खुश और रोमांचित हैं और वह खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।

जगन्नाथ ने लिखा, हमारे पैन-इंडिया उद्यम में अपने हीरो के साथ खूबसूरत अनन्या का स्वागत कर बहुत खुश हूं। करण जौहर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इसे बनाने के दौरान खूब मजा आएगा।

देवरकोंडा ने भी तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म उद्योग में अनन्या का स्वागत किया।

फिल्म से जुड़ी किसी भी और जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। (आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Mixed Bag

Ifairer