आयुष्मान हमारी पीढ़ी के सबसे उत्साही कलाकार हैं : वाणी कपूर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 , 2020

मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर को आयुष्मान खुराना के साथ आगामी फिल्म में
काम करने का बेसब्री से इंतजार है। उनका कहना है कि आयुष्मान इस पीढ़ी के
सबसे उत्साही कलाकार हैं। वाणी कहती हैं, आयुष्मान हमारी पीढ़ी के सबसे
अधिक उत्साही कलाकारों में से एक हैं। वह जिस कदर अलग-अलग किरदारों में ढल
जाते हैं, उसे देखकर मुझे काफी हैरानी होती है। विक्की डोनर में उनका
निभाया गया किरदार मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। अपनी पहली फिल्म में उन्होंने
जिस अंदाज में काम किया, उसे देख मैं ताज्जुब रह गई थी। अंधाधुन और आर्टिकल 15 में भी उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे वाकई में उनके साथ
काम करने का बेसब्री से इंतजार है।
अभिषेक कपूर की आगामी शीर्षकहीन
फिल्म में वाणी और आयुष्मान एक-दूसरे के विपरीत नजर आने वाले हैं। फिल्म
की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। यह एक लव स्टोरी है जिसमें आयुष्मान एक
एथलीट के तौर पर दिखेंगे। (आईएएनएस)
Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में
बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके