अमेरिका, चीन व्यापारिक वार्ता का अगला चरण 30 अप्रैल को बीजिंग में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2019

अमेरिका, चीन व्यापारिक वार्ता का अगला चरण 30 अप्रैल को बीजिंग में
वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के वार्ताकार बीजिंग में 30 अप्रैल को व्यापार वार्ता के अगले चरण में मिलेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्तमंत्री स्टीवन मेनुचिन की अगुवाई में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते चीन के साथ बैठक करेगा।

समाचार एजेंसी एफे ने बयान के हवाले से कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप प्रधानमंत्री लियु ही करेंगे। वह बाद में आगे की बैठक के लिए आठ मई को वाशिंगटन का दौरा करेंगे।

बयान में कहा गया है, "अगले हफ्ते होनेवाली बैठक में व्यापार से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे, जिसमें बौद्धिक संपत्ति, जबरदस्ती प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, गैर-टैरिफ अवरोधों, कृषि, सेवाओं, खरीद, और प्रवर्तन प्रमुख हैं।"

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संरक्षणवादी एजेंडे और चीन की व्यापार नीतियों की आलोचना के परिणामस्वरूप पिछले साल छिड़े व्यापार युद्ध को दोनों पक्ष खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

दिसंबर से ही वार्ताकारों के बीच कई राउंड की बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

--आईएएनएस

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer