सीकर में हनुमानजी का आधार कार्ड, भगवान के मोबाइल नंबर भी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2014

सीकर में हनुमानजी का आधार कार्ड, भगवान के मोबाइल नंबर भी
सीकर में हनुमानजी का आधार कार्ड, भगवान के मोबाइल नंबर भी है। यह मामला राजस्थान के सीकर जिले का है। जब आधार के कार्ड पर लिखे नंबर पर फोन करते है तो विकास नाम का एक व्यक्ति बात करता है। अब खबर यह है कि हनुमानजी के नाम से भी आधार कार्ड जारी हो चुका है।
कार्ड पर उनकी तस्वीर छपी है। पिता के नाम के आगे पवनजी लिखा है। भगवान के नाम कार्ड बना सो बना, अब ज्यादा परेशानी डाकिए की है। वह तीन दिन से सोच रहा है कि इस कार्ड को कहां डिलीवर करूं। सीकर के दांतारामगढ़ कस्बे के पोस्ट ऑफिस में तीन दिन पहले आधार कार्ड पहुंचा। उस पर पता वार्ड नंबर-छह दांतारामगढ़, पंचायत समिति के पास, जिला सीकर लिखा है।
पता ठीक से नहीं होने पर स्टाफ ने लिफाफा खोला तो सभी चौंक गए। उसपर हनुमानजी का फोटो लगा था। कार्ड धारक पर हनुमानजी, सन ऑफ पवनजी लिखा था। डाकिए ने फिर भी सोचा कि शायद तस्वीर गलत छप हो गई। लिहाजा पते की तलाश शुरू की।
वह तीन दिन से कस्बे के लोगों से पूछताछ कर रहा है, लेकिन उसे हनुमानजी नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन हनुमानजी को देश का विशिष्ट पहचान-पत्र मिल जाने की चर्चा पूरे कस्बे में हो गई है। भगवान के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर भी : इस आधार कार्ड पर पंजीयन Rमांक 1018/18252/01821 है। कार्ड का नंबर है 209470519541। उस पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। जब उस पर फोन किया तो वह नंबर विकास नाम के युवक का निकला।
 विकास ने बताया कि वह दो साल पहले आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर था। उसी समय उसने कार्ड के लिए अप्लाई किया था। लेकिन कार्ड नहीं बन पाया। उसने 10 दिन पहले भी दोस्तों के साथ फिर से अप्लाई किया था। लेकिन फिंगर प्रिंट की समस्या के कारण कार्ड नहीं बना। विकास ने बताया कि वह नहीं जानता कि हनुमानजी के नाम से जारी आधार कार्ड पर उसका फोन नंबर कैसे आया।
 देश की बेहद अहम योजनाओं में शामिल आधार कार्ड को बनाने वाले सरकारी कर्मचारी किस तरह आंखें मूंदकर कार्ड छापते हैं, इसका जीता जागता सबूत राजस्थान के सीकर में मिला है. यहां भगवान हनुमान के नाम से आधार कार्ड भी बन गया और तस्वीर की जगह बजरंग बली की फोटो भी लगी है।
दरअसल, यह कार्ड तीन दिन पहले सीकर के दातारामगढ़ कस्बे के पोस्ट ऑफिस में पहुंचा, जिसमें वार्ड नंबर-6, दातारामगढ़ का पता लिखा है. जब यह पता ठीक न होने पर पोस्ट ऑफिस स्टाफ ने लिफाफे को खोला, तो उसमें हनुमान जी के नाम का आधार कार्ड मिला. वे इस आधार कार्ड पर पंजीयन Rमांक और कार्ड नंबर के साथ-साथ मोबाइल फोन नंबर भी देखकर हैरान रह गए।

Mixed Bag

Ifairer