जारी
हुआ स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी
का टीजर, फेस रिवील नहीं किया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2023

निर्देशक
हंसल मेहता अपने तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों
को
देखने वाला सीमित दर्शक वर्ग रहा है। ओटीटी पर हंसल मेहता को अच्छी
लोकप्रियता हासिल
हुई है। उनकी प्रतीक गाँधी अभिनीत स्कैम 1992: द हर्षत मेहता स्टोरी ने
अपने साथ
असंख्य दर्शकों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की। अब हंसल मेहता इसी सीरीज का
दूसरा
भाग लेकर आए हैं। मेकर्स ने हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज किया। स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी टाइटल्ड इस सीरीज में साल 2003 में हुए 30
हजार करोड़ के स्टाम्प घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी। यह घोटाला नकली स्टांप
पेपर छापने वाले अब्दुल करीम तेलगी ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें
तो सीरीज में एक्टर गगन देव लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।
टीजर में मेकर्स ने सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी का रोल प्ले करने वाले
एक्टर का फेस रिवील नहीं किया है। इसकी शुरुआत में मनोज बाजपेयी का वॉयस
ओवर सुनाई दे रहा है। वो बता रहे हैं कि 2003 में इतना बड़ा स्कैम हुआ कि
जीरो कम पड़ गए।
यह सीरीज 2003 में हुए तेलगी स्कैम पर बेस्ड है। इस स्कैम में नकली स्टांप
पेपर छापने वाले अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई जाएगी। अब्दुल ने एक
वेंडर के रूप में शुरुआत की थी और ट्रैवल कंपनियों में काम करते हुए नकली
टिकटों के जरिए इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया था। कई राज्यों में फैले इस
घोटाले ने पूरे देश को शॉक कर दिया था।
सीरीज 2 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के
लिए हंसल ने पत्रकार संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी से इनपुट लिए
हैं। इसे हंसल मेहता ने डायरेक्टर तुषार हीरनंदानी के साथ निर्देशित किया
है। तुषार इससे पहले सांड की आंख निर्देशित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेबॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत