शेयर बाजार हरे निशान में खुला, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2024
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
सुबह 9:18 पर सेंसेक्स 146 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,602 और निफ्टी 34 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,892 पर था।
बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1507 शेयर हरे निशान में और 480 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।
छोटे और मझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 169 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,792 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,146 पर है।
सेबी की ओर से फ्यूचर और ऑप्शन में कारोबार को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। जानकारों का इसको लेकर कहना है कि ये बाजार के लिए एक अच्छा कदम है। इससे लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा मिलेगा और बाजार में सट्टेबाजी कम होगी।
फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, फिन सर्विस और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में है। रियल्टी, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में हैं।
चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 24,750 और फिर 24,700 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेंगा। वहीं, 24,900 और 25,000 एक मजबूत रुकावट का स्तर है।
वैश्विक बाजारों में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता के बाजारों में तेजी है। वहीं, अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले बंद हुए थे।
--आईएएनएस
जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां
पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...
महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज