एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2020

एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु
अमरावती। विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। सिंधु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में मंगलवार को यहां एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार रोको शीर्षक से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आंखें और कान खोले रखने को कहा गया।

सिंधु आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं। 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद राज्य की तत्कालीन सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रुपये नकद पुरस्कार, अमरावती में एक आवास और ग्रुप वन अफसर की नौकरी देने की घोषणा की थी। (आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Mixed Bag

Ifairer