शमी ने DRS हेरफेर के दावे पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की आलोचना की
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Nov, 2023

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर
हसन रजा की भारत के खिलाफ गेंदों के अलग-अलग सेट का उपयोग करने के उनके
विचित्र दावों के लिए बुधवार को आलोचना की।
रजा ने एक पाकिस्तानी
चैनल पर बात करते हुए आरोप लगाया था कि भारत को आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा
गेंदों का एक अलग सेट दिया जा रहा है, जिससे उन्हें मौजूदा वनडे विश्व कप
2023 में गेंद से किसी अन्य की तुलना में बेहतर प्रभाव डालने का मौका मिले।
रजा
के हवाले से कहा गया, हम देख रहे हैं कि जब वे बल्लेबाजी कर रहे होते
हैं, तो वे वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और जब भारत गेंदबाजी करता
है तो अचानक गेंद हरकत करने लगती है। 7-8 करीबी डीआरएस कॉल उनके पक्ष में
गए हैं।
जिस तरह से सिराज और शमी गेंद को स्विंग करा रहे थे, ऐसा लग
रहा था कि आईसीसी या बीसीसीआई उन्हें दूसरी पारी में अलग और संदिग्ध
गेंदें दे रहे थे। गेंद का निरीक्षण करने की जरूरत है।
शमी ने
इंस्टाग्राम पर हसन रजा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ी शर्म आनी
चाहिए। अगर रजा किसी की बात नहीं सुनना चाहते तो उन्हें पाकिस्तान के महान
तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बात ध्यान से सुननी चाहिए।
इससे पहले वसीम अकरम ने भी मैच के बाद रजा की टिप्पणियों की आलोचना की थी और उनसे कुछ शर्म करने को कहा था।
अकरम ने आगे कहा कि ये लोग (रज़ा और पैनल) स्पष्ट रूप से अपना दिमाग खो चुके हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेउफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव