सेक्सी व हॉट नेहा ने कहा, बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Oct, 2014

सेक्सी व हॉट नेहा ने कहा, बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है...
बॉलीवुड की ये सेक्सी व हॉट अभिनेत्री अकसर सुर्खियों में रहती है। इस सेक्सी हिरोइन का कहना है कि फिल्मों सेक्स बिकता है। जी हां हम बात कर रहे सेक्सी व हॉट अभिनेत्री नेहा धूपिया कि।
 फिल्मी दुनिया में नेहा धूपिया 10 अक्टूबर को अपनी फिल्म "इक्कीस तोपों की सलामी" से वापसी कर रही हैं। जाहिर है कि दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिये उनके बोल्ड बोल काफी हैं. फिल्म "21 तोपों की सलामी" के कलाकार, दिव्येंदु शर्मा, नेहा धूपिया और अदिति शर्मा हैं।
वैसे नेही धूपिया के उन बोल्ड बोलों को तो "21 तोपों की सलामी" मिलनी ही चाहिये। नेहा धूपिया ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स और शाहरूख बिकता है। हैरत की बात है कि नेहा धूपिया को शाहरूख खान के फिल्मों की कहानी तथा गाने नहीं दिखते हैं।
 इसी तरह से सेक्स को चिकित्सीय भाषा में biश्द्यश्द्दiष्ड्डद्य neeस्त्र श्द्घ ह्लद्धe bश्स्त्र4 कहा गया है। सेक्स न केवल मानव बल्कि अन्य प्रणियों में वंश वृद्धि के एक आवश्यकता है इससे नेहा धूपिया शायद वाकिफ नहीं हैं. इसी कारण से बालीवुड के फिल्मों में सेक्स को भी स्थान दिया जाता है. इसके बावजूद, नेहा धूपिया का कहना कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स और शाहरूख बिकता है उनकी नासमझी को दर्शाता है।

Mixed Bag

Ifairer