सीनियर नेशनल बैडमिंटन: महिला फाइनल में तामिरी-तन्वी का मुकाबला, पुरुषों में ऋत्विक और भरत होंगे आमने-सामने

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2025

सीनियर नेशनल बैडमिंटन: महिला फाइनल में तामिरी-तन्वी का मुकाबला, पुरुषों में ऋत्विक और भरत होंगे आमने-सामने
विजयवाड़ा। सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को सूर्या करिश्मा तामिरी और उभरती हुई खिलाड़ी तन्वी पात्री ने महिला सिंगल्स में फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ऋत्विक संजीव एस. ने पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये सभी चारों शटलर सेमीफाइनल में अपने-अपने विरोधियों पर करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद खिताब मुकाबले में पहुंचे हैं। 

क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड उन्नति हुड्डा को हराने वालीं सूर्या करिश्मा ने दुनिया की नंबर 45 खिलाड़ी रक्षिता श्री आर को 21-18, 18-21, 21-9 से मात दी। दूसरी ओर, तन्वी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा के खिलाफ 18-21, 21-12, 21-15 से जीत दर्ज करते हुए सीनियर नेशनल फाइनल में जगह बनाई। 

मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में, 2024 ओडिशा मास्टर्स के विजेता ऋत्विक संजीव एस ने एक मैच प्वाइंट बचाने के बाद टॉप सीड किरण जॉर्ज को एक घंटे और आठ मिनट में 21-16, 17-21, 22-20 से हराकर उलटफेर किया। खिताबी मुकाबले में ऋत्विक का मुकाबला भरत राघव से होगा, जिन्होंने एम तरुण को 21-17, 11-21, 21-11 से शिकस्त देकर उलटफेर किया है। यह मुकाबला 55 मिनट तक चला। 

मिक्स डबल्स सेमीफाइनल में टॉप सीड आशिथ सूर्या-अमृता पी. की जोड़ी ने तीसरे सीड दीप रंभिया-सोनाली मिर्खेलकर की जोड़ी को 8-21, 21-18, 21-18 से शिकस्त दी, जबकि दूसरे सीड सात्विक रेड्डी के. और राधिका शर्मा ने नितिन कुमार और कनिका कंवल को 21-13, 21-14 से हराया। विमेंस डबल्स सेमीफाइनल में शिखा गौतम-अश्विनी भट की जोड़ी ने वेन्नाला-रेशिका यू. की जोड़ी को 21-11, 21-15 से हराया, जबकि प्रिया देवी कोंजेंगबाम-श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने अपर्णा बालन-सिमरन सिंघी को 21-19, 21-14 से शिकस्त दी। 

इससे पहले शुक्रवार को, सूर्या करिश्मा तामिरी और अनुभवी श्रुति मुंडाडा ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टॉप दो सीड को सीधे गेम में हराकर उलटफेर किया था। सूर्या करिश्मा ने अपना क्वार्टर फाइनल सिर्फ 36 मिनट में 21-12, 21-15 से जीता, जबकि श्रुति ने दूसरी सीड और पूर्व नेशनल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय को 39 मिनट में 22-20, 21-12 से मात दी थी। -आईएएनएस

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


Mixed Bag

Ifairer