‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर नर्वस हुए संजय गुप्ता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 , 2019

‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर नर्वस हुए संजय गुप्ता
मुंबई। फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्म ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बैचैन और नर्वस हो गए। संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं। दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होऊंगा। मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं ... वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं।’’

‘मुंबई सागा’ एक गैंगस्टर ड्रामा है। इसमें जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer