कोरोना को हराने के लिए वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2020

लिस्बन। पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर
जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मेडीरा
स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे। लुसा समचार एजेंसी ने
शनिवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,
मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए उपकरण दान प्राप्त
होगा। ये दान मेडीरन फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिजनेसमैन जॉर्ज
मेंडिस की ओर से मुहैया कराया जाएगा। वे पांच वेंटिलेर्स मुहैया कराएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पांच वेंटिलेटर्स मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 99 वेंटिलेटर्स हो जाएंगे।
पुर्तगाल
के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब
तक 902 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...
जानिये, दही जमाने की आसान विधि
ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स