दिमागी कोच की सहायता से अच्छा कर सकते हैं पंत : ब्रैड हॉग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Mar, 2020

दिमागी कोच की सहायता से अच्छा कर सकते हैं पंत : ब्रैड हॉग
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग का मानना है कि भारत के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत में बेहतरीन प्रतिभा है और वह दिमागी कोच की मदद से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पंत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और इसी कारण वह सीमित ओवर टीम में लोकेश राहुल से अपनी जगह गंवा चुके हैं।

पंत को हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला था लेकिन वह विफल रहे थे।

हॉग ने ट्विटर पर बुधवार को प्रशंसकों से बात की जहां उनसे पूछा गया कि पंत कैसे एक सर्वश्रेष्ठ कीपर बन सकते हैं ।

हॉग ने कहा, जब पंत क्रीज पर आते हैं, मैं टीवी चालू कर लेता हूं। वो इंटरटेनर हैं। उनके साथ मुद्दा यह है कि वह अधिक ही प्रतिभा के धनी हैं और इसी कारण समझ नहीं पाते कि क्या करें। दिमागी कोच की मदद से वह इससे पार पा सकते हैं। यह सिर्फ उनके दिमाग में है। (आईएएनएस)

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

Ifairer