‘कुली नं. 1’ के रीमेक में दिखेंगे राजपाल यादव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2019

मुंबई। डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नं. 1’ की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं। फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदारों में हैं।
फिल्म से जुडऩे पर राजपाल ने कहा, ‘‘मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे ‘कुली नं. 1’ के रीमेक में काम करने मौका दिया है। यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं। रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’’
इसके पहले दोनों अभिनेता ‘जुड़वा’ और ‘मैं तेरा हीरो’ में साथ काम कर चुके हैं। दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
राजपाल को मुख्य तौर पर एक हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है।
(आईएएनएस)
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें
उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...