राजस्थान: एग्जिट पोल आने के बाद निर्दलीय व अन्य दलों से कांग्रेस और बीजेपी ने साधा संपर्क

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2023

राजस्थान: एग्जिट पोल आने के बाद निर्दलीय व अन्य दलों से कांग्रेस और बीजेपी ने साधा संपर्क
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार सुबह से आना शुरू होंगे, लेकिन एग्जिट पोल में असमंजस की स्थिति और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने की आशंका से भाजपा व कांग्रेस की नींद उड़ गई है। बहुमत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व प्रभारी अरूण सिंह ने निर्दलीय व अन्य दलों के नेताओं से संपर्क साधना शुरू किया है। इस बात की पुष्टि बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने की है।


दरअसल एक दिन पहले आए एग्जिट पोल में 11 में से दो ने कांग्रेस और 9 ने बीजेपी को बहुमत के करीब बताया है। भाजपा और कांग्रेस काे आशंका है कि 85 से 90 सीटें आने पर अन्य जीते हुए विधायकों की जरूरत पढ़ सकती है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व प्रभारी अरूण सिंह ने निर्दलीय, बागियों को फोन कर संपर्क साधना शुरू कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं बताया, लेकिन रात से ही दोनों ही पार्टियों के नेताओं के फोन आना शुरू हो गए हैं।


आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत के आधार पर अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे। एग्जिट पोल में भी बहुत ज्यादा स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। भाजपा और कांग्रेस के आलाकमान अपने हिसाब से समीकरण बैठकाकर निर्दलीयों से बातचीत कर रहे हैं। रविवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि राजस्थान में किसका राजतीलक होने वाला है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

  • Relationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्स
    पति के लिए परफेक्ट वाइफ बनना जरूरी है, क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। परफेक्ट वाइफ बनने के लिए आपको अपने पति......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Health Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतराHealth Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतरा
    विज्ञान के अनुसार, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से कमर दर्द, गर्दन और कंधों में तनाव, स्पॉन्डिलाइटिस और रीढ़ की हड्डी की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसे टेक नेक या स्मार्टफोन सिंड्रोम भी कहा जाता है। जब हम लंबे समय तक फोन को झुककर देखते हैं, तो हमारी रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द और हड्डियों की कमजोरी तक हो सकती है।...

Ifairer