युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Mar, 2021

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवायसी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। आईवाईसी के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने बताया कि बैठक में मुद्रास्फीति, ईंधन और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा 4 राज्यों - केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत हुई।
सत्र की अध्यक्षता आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.ने की। 2 दिन चलने वाली यह मीटिंग पार्टी के यूथ विंग हेडक्वार्टर में रखी गई है। मीटिंग में पार्टी के सचिव और आईवाईसी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी शामिल हो सकते हैं। (आईएएनएस)
तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...