राहुल, शाह ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जब आप आज मतदान करेंगे, तो याद रहे आप न्याय के लिए वोट डाल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘न्याय हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए, हमारे संघर्षरत किसानों के लिए, उन छोटे व्यापारियों के लिए जिनका व्यापार नोटबंदी से चौपट हो गया, उनके लिए जिन्हें जाति या धर्म के नाम पर सताया गया।’’
शाह ने भी लोगों से अपील करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अपने ट्वीट में उन्होंने वायुसेना द्वारा की गई बालाकोट एयरस्ट्राईक और एंटी-सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च ‘मिशन शक्ति’ की ओर इशारा किया।
शाह ने कहा, ‘‘हमारा नया भारत हर क्षेत्र में ऊंचे मानक तय कर रहा है, चाहे वह पृथ्वी पर हो, जल, आकाश या अंतरिक्ष में हो।’’
‘‘मैं दूसरे चरण के मतदाताओं से, खासतौर पर युवाओं से अपील करता हूं कि इस गति को बनाए रखने के लिए वोट करें। आपके एक वोट में ही देश का गौरव और प्रगति छिपी है।’’
(आईएएनएस)
गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!
क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार
उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...