मोदी ने रेशम पर बुनी शी की पोर्ट्रेट उन्हें भेंट की
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2019
    

महाबलीपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 
संग महाबलीपुरम में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के अंत में उन्हें 
लाल रेशम पर हाथ से बुनी गई उनकी एक पोट्र्रेट भेंट की। यह चित्र कोयंबटूर 
जिले के सिरुमुगिपुदूर में श्री रामलिंगा सोदाम्बिगई हैंडलूम बुनकर सहकारी 
समिति के बुनकरों द्वारा बनाया गया था।
लाल और सुनहले रेशम के इस पोर्ट्रेट के एक छोर को मोदी और दूसरे को शी ने पकड़ कर फोटोग्राफरों को पोज दिए।
इससे
 पहले शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ताज फिशरमैन कोव होटल में प्रधानमंत्री 
मोदी चीनी राष्ट्रपति शी को कलाकृतियों और हथकरघा की एक प्रदर्शनी में ले 
गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कलाकृतियों के बारे 
में बताया और वहां रखे पीतल के पारंपरिक दीपक के महत्व के बारे में समझाया।
 (आईएएनएस)
उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...
काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय
सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!