हमारी टीम संतुलित, प्रदर्शन अच्छा रहेगा : नवनीत कौर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Dec, 2025
रांची। हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत 28 दिसंबर से हो रही है। महिला वर्ग में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग की शुरुआत से ठीक पहले एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर और उपकप्तान कैथलीन नूव्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, पिछले सीजन हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इस बार हमारी टीम मजबूत है और संतुलित है। हमारा लक्ष्य इस बार यही है कि सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल पूरी तरह निभाएं। उन्होंने कहा, इस साल हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं। कुछ खिलाड़ी स्पेन और अर्जेंटीना से हैं। साथ ही हाल में जूनियर विश्व कप खेलने वाले भी कई खिलाड़ी हमारी टीम में हैं।
नवनीत ने कहा, रांची में खेलने का अनुभव बहुत अच्छा है। यहां खेलने में बहुत आनंद आता है। इस सीजन में हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम अच्छा खेलेंगे। टीम की उपकप्तान कैथलिन ने कहा, हमारी टीम बेहद संतुलित है। हम आगामी सीजन को लेकर उत्साहित हैं। भारतीय दर्शकों की ऊर्जा काफी अच्छी है।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ संबंध पर कैथलिन ने कहा, फील्ड और फील्ड के बाहर हमारा संबंध बहुत अच्छा है। हमने बीती रात बहुत ही अच्छा अभ्यास मैच खेला।
हॉकी इंडिया लीग के भारत में महिला हॉकी के उत्थान में योगदान पर कैथलिन ने कहा, खिलाड़ियों को अलग-अलग कोचों और दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है। इससे यहां के खिलाड़ियों का खेल स्तर निश्चित रूप से बेहतर होगा।
नवनीत कौर ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने पर होने वाले लाभ पर कहा, जब हम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, तो हमें उनकी मनोदशा और खेल के प्रति नजरिए को जानने का मौका मिलता है।
दूसरी बात यह है कि हमारी दोस्ती भी बढ़ती है। रांची रॉयल्स, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब और दिल्ली एसजी पाइपर्स के रूप में 4 महिला टीमें लीग में हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच रांची के मोराबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले जाएंगे। -आईएएनएस
उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप