निक्की बेला ने जॉन सीना को दी शादी की बधाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2020

निक्की बेला ने जॉन सीना को दी शादी की बधाई
लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री और पूर्व रेसलर निक्की बेला ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड जॉन सीना को अक्टूबर में हुई उनकी शादी के लिए अब बधाई दी है। बेला ने ऑल थिंग्स वेंडरपम्प पॉडकास्ट पर कहा, मैंने उसे बधाई नहीं दी है। क्या ऐसा करने का नियम हैं? क्या मुझे करना चाहिए? क्या मुझे फूल भेजना चाहिए?

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार डैनियल ब्रायन से शादी करने वाली उनकी जुड़वां बहन ब्री ने कहा कि वह अपने पूर्व प्रेमी से संपर्क नहीं करना चाहती थी, जिसकी अब शादी हो चुकी है।

ब्री ने कहा, हमें रिश्ते को खत्म किए हुए बहुत साल हो गए इसलिए हमने बधाई नहीं दी। मेजबान लिसा वेंडरपम्प ने निक्की से कहा कि उसे शादी के लिए सीना को एक प्यारा सा संदेश भेजकर "इस सबसे बाहर निकलना चाहिए।

तब निक्की ने कहा, जॉन, आपको शादी की बधाई। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।

बता दें कि 2017 में सगाई करने से पहले 2012 से निक्की और जॉन डेट कर रहे थे। लेकिन सगाई के अगले साल बाद ही दोनों अलग हो गए। (आईएएनएस)

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे



Warning: simplexml_load_file(): http://www.aapkisaheli.com/rss-feeds/mixed.xml:1: parser error : Document is empty in /home/aapkisah/public_html/files/mixed-topscroll-latest.php on line 3

Warning: simplexml_load_file(): in /home/aapkisah/public_html/files/mixed-topscroll-latest.php on line 3

Warning: simplexml_load_file(): ^ in /home/aapkisah/public_html/files/mixed-topscroll-latest.php on line 3
Error:cannot create object