कोरोना की लड़ाई में नेमार का 10 लाख डालर का योगदान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2020

कोरोना की लड़ाई में नेमार का 10 लाख डालर का योगदान
रियो डी जनेरियो। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार स्ट्राइकर और विश्व के सबसे महंगे फुटबालर नेमार ने ब्राजील में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। ब्राजील की टीवी नेटवर्क एसबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार द्वारा दिया गया यह दान संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया गया है।

नेमार के टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं।

इस अभियान को ब्राजील के विश्व चैंपियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और अन्य ब्राजील की मशहूर हस्तियां समर्थन कर रही हैं।

ब्राजील में कोरोनावायरस के अब तक 9000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है। (आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer