नेपोटिज्मः शर्मिला टैगोर बोलीं- हर पेशे में बच्चों का माता-पिता से प्रभावित होना सामान्य, इसमें कुछ गलत नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2025

नेपोटिज्मः शर्मिला टैगोर बोलीं- हर पेशे में बच्चों का माता-पिता से प्रभावित होना सामान्य, इसमें कुछ गलत नहीं
मुंबई। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर पिछले कई सालों से बहस चलती आ रही है। हर बार जब कोई स्टार किड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो लोग इसे लेकर अपनी राय साझा करते हैं। इस कड़ी में वरिष्ठ और अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपने विचार साझा किए और नेपोटिज्म और विरासत के बीच के अंतर को समझाया। 

सोहा अली खान के पॉडकास्ट ऑल अबाउट हर में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, बच्चा अपने माता-पिता के काम से प्रभावित होता है, यह पूरी तरह से स्वाभाविक है। बच्चों का प्रेरित होना सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। डॉक्टर, वकील, पेंटर, संगीतकार, हर पेशे में बच्चे अपने माता-पिता को देखकर सीखते हैं और उनकी तरह बनना चाहते हैं। यह एक सामान्य बात है और इसमें कुछ गलत नहीं है। 

शर्मिला ने कहा, बच्चों पर माता-पिता का प्रभाव होना बिल्कुल प्राकृतिक है और यह किसी भी पेशे के लिए सामान्य है। सोहा की बेटी इनाया अपनी मां को काम करते हुए देखकर प्रभावित हो रही हैं। अगर सोहा पॉडकास्ट करती हैं, तो इनाया उसमें रुचि दिखा रही हैं और धीरे-धीरे उसे समझने लगी हैं। शर्मिला ने कहा, अगर कोई माता-पिता या स्टार बहुत प्रभावशाली हैं, तो वह अपने बच्चे को पहला काम दिला सकते हैं। लेकिन इसके बाद, इंडस्ट्री में यह पूरी तरह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे उस कलाकार को पसंद करते हैं या नहीं। पहला मौका मिलना आसान हो सकता है, लेकिन आगे की सफलता दर्शकों की पसंद और कलाकार की मेहनत पर निर्भर करती है। 

उन्होंने कहा, अगर माता-पिता का प्रभाव बहुत ज्यादा है, तो शायद वह अपने बच्चे को दूसरा मौका भी दिला दें। लेकिन उनका प्रभाव यहीं तक ही सीमित होता है। शर्मिला ने आगे कहा, फिल्म निर्माता भी बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं। अगर किसी अभिनेता या स्टारकिड का नाम पहले से जाना-पहचाना है, तो यह प्रोड्यूसर के लिए थोड़ी सुरक्षा की तरह काम करता है। 

अगर आप इसे नेपोटिज्म कहते हैं, तो हो सकता है प्रोड्यूसर को इसमें ज्यादा फायदा हो, क्योंकि पहले से जाने-पहचाने नामों में एडवरटाइजिंग पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। यह सिर्फ शुरुआती मदद है, लेकिन उसके बाद कलाकार की मेहनत और दर्शकों की पसंद ही तय करती है कि वह आगे बढ़ेगा या नहीं। उन्होंने कहा, किसी भी स्टारकिड को केवल नाम की वजह से लगातार सफलता मिलना असंभव है। असली परीक्षा यही है कि वह अपने काम और प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित कर पाए। -आईएएनएस

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...

Ifairer