अब ब़डे पर्दे पर \"ऎ ब्रेव हार्ट\" दिखेगी दुनिया की सबसे बदसूरत महिला लिजी वेलासक्वेज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 , 2015

अब ब़डे पर्दे पर \
लॉस एंजेलिस। दुनिया की सबसे बदसूरत महिला लिजी वेलासक्वेज अब जल्द ही बडे पर्दे पर एक फिल्म में दिखाई देंगी। लिजी वेलासक्वेज वेरायटी डॉट कॉम को बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले, लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोडरे के साथ उनके प्रोडक्शन वूमेन राइजिंग के बैनर तले काम करना स्वीकार किया। डॉक्यूमेंटरी को पीजी-13 रेटिंग दी गई है।

आपको ज्ञात होगा कि लिजी वेलास`ेज 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया। वेलास`ेज जो अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं।

लिजी वेलासक्वेज एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढ़ने से रोकता है, से पी�़डत हैं। 26 वर्षीया लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म ऎ ब्रेव हार्ट (द लिजी वेलास`ेज स्टोरी) में अपनी जीवन यात्रा दर्शाई है। बोडरे ने कहा कि फिल्म में सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्रासदीपूर्ण कहानियां दिखाना जरूरी था। वेलास`ेज फिल्म में इसी के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी। फिल्म 25 सितंबर को प्रसारित की गई।

Mixed Bag

Ifairer