यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज : पहलवान सरिता को 57 किग्रा में मिला रजत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Mar, 2021

यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज : पहलवान सरिता को 57 किग्रा में मिला रजत
रोम। एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को यहां जारी वल्र्ड रैंकिंग सीरीज (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं के 57 किग्रा के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 25 साल की सरिता को फाइनल में ब्राजील की गिउलिया रोड्रिगेज से 2-4 से हार झेलनी पड़ी। अंशु को 57 किग्रा के सेमीफाइनल में रांसेस्का इंडेलिकाटो से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सात बार की नेशनल चैंपियन सरिता ने पिछले साल दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में 59 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था।

पुरुष वर्ग में कुलदीप मलिक को 72 किग्रा के ग्रीको रोमन वर्ग में रूस के चिंगीज लाबाजेनोव से 0-10 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

130 किग्रा वर्ग के ग्रीको रोमन के सेमीफाइनल में भी चेक गणराज्य के स्टीपन डेविड ने नवीन को हरा दिया और नवीन को कांस्य पदक मिला। 63 किग्रा में नीरज ने अमेरिका के सैमुअल जोंस को 6-4 से हराया और कांस्य पदक अपने नाम किया।

ओवरआल भारतीय ग्रीको रोमन टीम 82 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रही। रूस ने 175 अंकों के साथ टॉप किया।
(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer