मनोज वाजपेयी : द फैमिली मैन 2 कभी न भूलने वाला अनुभव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2021

नई दिल्ली । द फैमिली मैन के दूसरे सीजन को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें
है और प्रमुख अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि आगामी अध्याय कभी न भूलने
वाला अनुभव साबित होगा। वाजपेयी ने सीजन दो में एनआईए एजेंट श्रीकांत
तिवारी के रूप में वापसी की है।
वाजपेयी ने आईएएनएस को बताया, कई
बार मैं (मेरे काम के बारे में) टिप्पणी करता हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा
कि यह पहले से कहीं अधिक बड़ा और अलग होने जा रहा है।
उन्होंने वादा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा अनुभव होने वाला है जिसे आप आसानी से नहीं भूलेंगे। (आईएएनएस)
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...