रीमेक
फिल्मों से कार्तिक ने की तौबा, कहा देखी जा चुकी फिल्म को क्यों देखेंगे लोग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 , 2023

कार्तिक
आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की सफलता का आनन्द ले रहे हैं।
साजिद
नाडियाडवाला की इस सफल फिल्म ने उनकी पिछली असफल फिल्म के धब्बे को दूर कर
दिया
है। इन दिनों कार्तित चंदू चैम्पियन की तैयारी कर रहे है, जिसका निर्देशन
कबीर खान
कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के करियर में दो फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने
उनकी पूरी लाइफ ही चेंज कर दी। पहली सोनू के टीटू की स्वीटी जिसने उन्हें
ए-लिस्ट एक्टर्स की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया और दूसरी भूल भुलैया 2
जिसने उनके करियर को और ऊंचाई दे दी। भुल
भुलैया-2 के बाद उनकी शहजादा आई जो बुरी तरह फ्लॉप रही। यह फिल्म 2020
में रिलीज हुई सुपरहिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रीमेक थी। अपने
हालिया दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने इस फिल्म के फेलियर पर बात की और बताया
कि उन्होंने इस फिल्म से क्या सीखा। एक्टर ने कहा कि यह फिल्म शायद इसलिए
नहीं चली क्योंकि यह रीमेक थी।
BBC एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, इस फिल्म के फ्लॉप
होने के बाद जो सबसे बड़ी सीख मुझे मिली वो यह थी कि अब मैं रीमेक नहीं
करूंगा। यह पहली बार था जब मैंने किसी रीमेक में काम किया। मैं कुछ नया
एक्सपीरियंस ले रहा था, मैं इसे कैमरे पर और स्क्रीन पर कर रहा था, तो यह
एक अलग ही एक्सपीरियंस था।
इसकी शूटिंग करते वक्त मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ पर शूटिंग करने के बाद लगा
कि यह कुछ ऐसा है जो लोग पहले ही देख चुके हैं। ऐसे में वो इसे फिर से
देखने के लिए पैसे खर्च करके थिएटर्स क्यों जाएंगे? तो इस फिल्म से मुझे यह
सबसे बड़ी सीख मिली। फिल्म शहजादा ने वर्ल्डवाइड 47.43 करोड़ की कमाई की
थी। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 38.33 करोड़ रुपए कमाए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेसावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!