सेक्सी करीना बना रही है "सिक्स पैक"

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2013

2जी घोटाला : तीसरे आरोप पत्र पर फैसला सुरक्षित
सेक्सी करीना बना रही है
बॉलीवुड में फेवीकोल गर्ल के नाम से फेमस करीना कपूर ने अब तक कई पर प्रकार के रोल प्ले किया है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड गलियारों से खबर आ रही है कि सेक्सी करीना अपने आने वाली फिल्म के लिए कडी मेहनत कर रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म शुद्धि के लिए वह सिक्स पैक बनाएगी। फिल्म शुद्धि में करीना के साथ रितिक रोशन भी मुख्य भूमिका में है। करीना ने कहा कि इस फिल्म के लिए वह जल्द ही मार्सल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर ही है। इससे पहले भी करीना और रितिक ने सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ काम किया है।
2जी घोटाला : तीसरे आरोप पत्र पर फैसला सुरक्षितPrevious

Mixed Bag

Ifairer