तमिल ‘बिग बॉस’ में होस्ट के रूप में कमल हसन की वापसी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2019

तमिल ‘बिग बॉस’ में होस्ट के रूप में कमल हसन की वापसी
चेन्नई। अभिनेता-फिल्म निर्माता-राजनीतिज्ञ कमल हासन, मशहूर तमिल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में होस्ट के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं।

इसके निर्माताओं ने एक स्पेशल प्रोमो वीडियो के माध्यम से बुधवार को इस खबर की पुष्टि की।

चैनल स्टार विजय पर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। बुधवार को इसी चैनल पर एक प्रोमो वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कि कमल इस शो में मेजबान के तौर पर फिर से वापस आ रहे हैं।

इसका प्रसारण जून से होगा हालांकि इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है।

साल 2017 में ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन से कमल ने टेलीविजन में अपना डेब्यू किया था।

इस कार्यक्रम में जिस तरह की संस्कृति दिखाई जाती है उसके खिलाफ कुछ समूह कड़ा विरोध जताते रहे हैं।

इस पर कमल ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था, ‘‘भारत में ‘बिग बॉस’ उतना ही जरूरी है जितना कि क्रिकेट।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं शिकयत दर्ज कराने वाले लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। मैं मामले को दर्ज कराए जाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। कानून और सरकार पर मेरी गहरी आस्था है। मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ तमिल संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है।’’

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कमल जल्द ही शंकर की ‘इंडियन 2’ में काम की शुरुआत करेंगे।

(आईएएनएस)

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Career Tips: इन तरीकों से पढ़ाई में बढ़ाएं अपना फोकस, बन जाएगा करियरCareer Tips: इन तरीकों से पढ़ाई में बढ़ाएं अपना फोकस, बन जाएगा करियर
    करियर पर फोकस करने के लिए आपको कई चीजों पर ध्यान देना होता है जो आपकी जीवन शैली से लेकर छोटी बड़ी जरूरत पर निर्भर......
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......

Ifairer