जम्मू & कश्मीर : सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी ढेर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2023

कुलगाम। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डी.एच. पोरा इलाके में सुरक्षा
बलों के
साथ चल रही मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह
जानकारी दी।पुलिस ने कहा, कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच
आतंकवादियों को मार गिराया। इनसे आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।पुलिस
और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी
की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोलीबारी शुरू हुई।सुरक्षा
बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी
शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।हाल के
दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार
मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।कुलगाम
मुठभेड़ में 5 आतंकवादियों के मारे जाने पर आईजीपी कश्मीर विधि कुमार
बिरदी ने कहा सुरक्षा बलों को कुलगाम में कुछ आतंकवादियों की आवाजाही के
बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ने
एक घर से गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई। अब तक, संभवतः लश्कर-ए-तैयबा
के 5 आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ शव देखे गए हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...