भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2023

डबलिन । आयरलैंड ने भारत के खिलाफ 18 अगस्त से मलाहाइड में शुरू होने वाली
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर फिओन
हैंड और लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी को शामिल किया है।
फिओन हैंड 2024
पुरुष टी20 विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम में चयन से चूक गए थे, जबकि
डेलानी जून में जिम्बाब्वे में पुरुष एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के
दौरान लगी चोट से वापसी कर रहे हैं।
आयरलैंड पुरुष राष्ट्रीय
चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, खिलाड़ियों को अवसर देने से श्रृंखला भी
प्रभावित होती है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि भारत श्रृंखला टीम में नामित
सभी 15 खिलाड़ी किसी न किसी रोल में फिट बैठेंगे। भारतीय टीम का आयरलैंड
पहुंचना समर्थकों के लिए रोमांचक है, लेकिन जैसा कि हमने पिछले साल दिखाया
था कि हमारे पास खेल के मैदान पर उनकी बराबरी करने की प्रतिभा और
आत्मविश्वास है और हमें एक और कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली श्रृंखला से काफी
उम्मीदें हैं।
भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैच 18, 20 और 23
अगस्त को मलाहाइड में खेले जाएंगे। यह सीरीज 2024 पुरुष टी-20 विश्व कप
क्वालीफिकेशन हासिल करने के बाद आयरलैंड की पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज
है।
ये सीरीज दोनों टीमों के लिए वेस्टइंडीज और यूएसए में जून 2024
में होने वाले मेगा टूर्नामेंट के लिए रणनीतिक योजना के हिस्से के रूप में
माना जा रहा है।
भारत और आयरलैंड ने जून 2022 में दो मैचों की टी20
श्रृंखला खेली, जिसमें टीम इंडिया ने श्रृंखला 2-0 से जीती, हालांकि
मेजबान टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी।
आगामी दौरे के दौरान, भारत
की कप्तानी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह करेंगे, जो इंजरी के कारण लंबे
ब्रेक बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।
आयरलैंड टीम:
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस
कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी
मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग
यंग।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेतिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !