श्रीदेवी के साथ काम न करने का हमेशा मलाल रहेगा : हंसल मेहता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2018

श्रीदेवी के साथ काम न करने का हमेशा मलाल रहेगा : हंसल मेहता
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता हंसल मेहता का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम करने का उनका सपना मन में ही रह गया और यह मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा।

हालांकि उन्होंने श्रीदेवी पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है और उनका कहना है कि इसके लिए वह विद्या बालन से बात कर सकते हैं।

पिछले महीने श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया था। मेहता ने ट्विटर पर शोक प्रकट करते हुए लिखा था, ‘‘कभी कोई दूसरी श्रीदेवी नहीं होगी। एक फिल्म के सिलसिले में मैं उनसे मिलने वाला था। वह फिल्म अब उन्हें समर्पित होगी, अगर इसके लिए एक कलाकार मिल जाए।’’

मेहता ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैंने उनसे फिल्म को लेकर बात नहीं की और उनके साथ फिल्म नहीं बना सका। लेकिन मैं उन पर एक फिल्म बनाऊंगा।’’

श्रीदेवी, जिन्होंने चार साल की आयु में अभिनय शुरू कर दिया था, उन्हें अपनी सुंदरता से लेकर अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार नृत्य के साथ ही विभिन्न किरदारों में आसानी से ढल जाने की उनकी योग्यता के लिए जाना जाता है।

निर्माता ने कहा, ‘‘मैं उन्हें लेकर एक फिल्म बनाऊंगा जिसके लिए मैं विद्या बालन से बात कर सकता हूं। मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा।’’

मेहता का ध्यान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ओमर्टा’ पर है जिसमें राजकुमार राव मुख्य अभिनेता हैं। फिल्म एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म को भारत और ब्रिटेन में शूट किया गया है।

‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी गंभीर फिल्में बनाने वाले हंसल कहते हैं, ‘‘ हम फिल्में बनाते हैं क्योंकि हम खुद को चुनौती देना चाहते हैं। हम चुनौतीपूर्ण कहानियां चुनते हैं....यही फिल्म बनाने का मजा है।’’

‘ओमर्टा’ के जरिए वह एक विचार जागृत करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इरादा लोगों को व्यथित करना नहीं है। मेरा इरादा एक विचार जागृत करना है। मेरा इरादा है कि फिल्म देखने के बाद आपकी भावनाएं उमड़ें, आपके मन में सवाल उठें।’’

नाहिद खान द्वारा निर्मित ‘ओमर्टा’ 20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
(आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

  • चेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीनचेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीन
    चेहरे पर जमा हो गई गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। जब हम अपने चेहरे को नियमित रूप से नहीं धोते हैं या सही तरीके......
  • दुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलतीदुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलती
    दुल्हन के हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक होना एक महत्वपूर्ण पहलू है, खासकर शादी जैसे विशेष अवसर पर। मेहंदी न केवल सौंदर्य को बढ़ाती है, बल्कि यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रतीक भी है। मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, उतना ही अधिक सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, दुल्हनें अक्सर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए विभिन्न घरेलू उपायों का सहारा लेती हैं। इन घरेलू उपायों को अपनाकर दुल्हनें अपने हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक बना सकती हैं। ये उपाय न केवल मेहंदी का रंग बढ़ाते हैं, बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। इसलिए, शादी के अवसर पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इन उपायों को जरूर आजमाएं।...
  • छोटे बच्चों की छाती में जम गया है कफ, तो इस तरह निकालेछोटे बच्चों की छाती में जम गया है कफ, तो इस तरह निकाले
    छोटे बच्चों में कफ की समस्या आम है, खासकर सर्दियों के मौसम में। जब बच्चे के श्वसन तंत्र में कफ जमा हो जाता है, तो इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है और खांसी भी हो सकती है। कफ के कारण बच्चे को बेचैनी और असहजता महसूस हो सकती है। अगर बच्चे के सीने में कफ जमा हो गया है, तो इससे निपटने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। जैसे कि बच्चे को गर्म तरल पदार्थ देना, जैसे कि चाय या सूप, और बच्चे को आराम करने के लिए एक आरामदायक वातावरण प्रदान करना।...
  • कहीं अनजाने में तो खराब नहीं कर रहे अपनी शादीशुदा जिंदगी, इन बातों से लगाएं पताकहीं अनजाने में तो खराब नहीं कर रहे अपनी शादीशुदा जिंदगी, इन बातों से लगाएं पता
    शादीशुदा जिंदगी में कई चुनौतियाँ और अवसर आते हैं। कभी-कभी अनजाने में हम अपने रिश्ते को खराब कर सकते हैं। यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि गलतफहमी, संवाद की कमी, या अवास्तविक अपेक्षाएँ। जब हम अपने साथी की भावनाओं और जरूरतों को समझने में असफल होते हैं, तो यह रिश्ते में तनाव और दूरी पैदा कर सकता है। इन संकेतों को पहचानकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ने के तरीके ढूंढ सकते हैं।...

Ifairer