श्रीदेवी के साथ काम न करने का हमेशा मलाल रहेगा : हंसल मेहता
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2018

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता हंसल मेहता का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम करने का उनका सपना मन में ही रह गया और यह मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा।
हालांकि उन्होंने श्रीदेवी पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है और उनका कहना है कि इसके लिए वह विद्या बालन से बात कर सकते हैं।
पिछले महीने श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया था। मेहता ने ट्विटर पर शोक प्रकट करते हुए लिखा था, ‘‘कभी कोई दूसरी श्रीदेवी नहीं होगी। एक फिल्म के सिलसिले में मैं उनसे मिलने वाला था। वह फिल्म अब उन्हें समर्पित होगी, अगर इसके लिए एक कलाकार मिल जाए।’’
मेहता ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैंने उनसे फिल्म को लेकर बात नहीं की और उनके साथ फिल्म नहीं बना सका। लेकिन मैं उन पर एक फिल्म बनाऊंगा।’’
श्रीदेवी, जिन्होंने चार साल की आयु में अभिनय शुरू कर दिया था, उन्हें अपनी सुंदरता से लेकर अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार नृत्य के साथ ही विभिन्न किरदारों में आसानी से ढल जाने की उनकी योग्यता के लिए जाना जाता है।
निर्माता ने कहा, ‘‘मैं उन्हें लेकर एक फिल्म बनाऊंगा जिसके लिए मैं विद्या बालन से बात कर सकता हूं। मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा।’’
मेहता का ध्यान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ओमर्टा’ पर है जिसमें राजकुमार राव मुख्य अभिनेता हैं। फिल्म एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म को भारत और ब्रिटेन में शूट किया गया है।
‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी गंभीर फिल्में बनाने वाले हंसल कहते हैं, ‘‘ हम फिल्में बनाते हैं क्योंकि हम खुद को चुनौती देना चाहते हैं। हम चुनौतीपूर्ण कहानियां चुनते हैं....यही फिल्म बनाने का मजा है।’’
‘ओमर्टा’ के जरिए वह एक विचार जागृत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इरादा लोगों को व्यथित करना नहीं है। मेरा इरादा एक विचार जागृत करना है। मेरा इरादा है कि फिल्म देखने के बाद आपकी भावनाएं उमड़ें, आपके मन में सवाल उठें।’’
नाहिद खान द्वारा निर्मित ‘ओमर्टा’ 20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
(आईएएनएस)
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी