ऋतिक ने ‘सुपर 30’ में अपने सह कलाकार की तारीफ की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2019

ऋतिक ने ‘सुपर 30’ में अपने सह कलाकार की तारीफ की
मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ में अपने सह कलाकार विरेन्द्र सक्सेना की सराहना की है और साथ ही में यह भी स्वीकारा कि उनके साथ काम करने का अनुभव फायदेमंद रहा है।

‘सुपर 30’ में ऋतिक के पिता के किरदार को निभाने वाले विरेन्द्र ने फिल्म के एक दृश्य को ट्विटर पर साझा किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘‘‘सुपर 30’ ऋतिक के साथ शूटिंग के कुछ पल।’’

ऋतिक ने इसके जवाब में लिखा, ‘‘खूबसूरत यादें! सेट पर आपके साथ हर दिन का अनुभव समृद्ध और पारितोषिक रहा, ‘सुपर 30’ पलों के आपका धन्यवाद सर।’’

‘सुपर 30’ की कहानी शिक्षाविद आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है जो गरीब परिवारों से आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों के लिए ‘सुपर 30’ कार्यक्रम का परिचालन करते हैं। इस फिल्म को बिहार, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश में कर-मुक्त कर दिया गया है।

इसे रिलायन्य एंटरटेनमेंट और फैन्टम फिल्मस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक विकास बहल हैं। फिल्म में ऋतिक और विरेन्द्र के अलावा मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

  • Home Remedies :  प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपायHome Remedies : प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपाय
    आयुष मंत्रालय ने श्वसन स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रैक्टिकल और सरल उपाय सुझाए हैं। पहला उपाय है गर्म खारे पानी से गरारे करना। इससे गले की जलन, खराश और संक्रमण कम होता है। रोजाना सुबह-शाम गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से प्रदूषण के कण गले में जम नहीं पाते और सांस की नली साफ रहती है।...
  • Health Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधानHealth Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधान
    मौसम में परिवर्तन का सीधा असर मानव शरीर पर पड़ता है और शरीर की नसें संकुचित होने लगती हैं। ठंड की वजह से फेफड़ों में भी संकुचन बढ़ जाता है और सर्द हवा छाती में कफ की वृद्धि कर देती है, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी, बोलने में परेशानी और सीने में खिंचाव भी महसूस होता है। ये सभी छाती में जकड़ने के लक्षण हैं, जो बड़े से लेकर बच्चों तक को परेशान करते हैं।...
  • Moms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीकेMoms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके
    गर्म सिकाई सबसे पुराना और आसान तरीका है। एक गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड को पेट के निचले हिस्से पर रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। इससे मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।...
  • Home Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभHome Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभ
    उत्तराखंड और दक्षिण भारत में कुलथी की दाल की पैदावार होती है और ये वहां की थाली का मुख्य आहार भी है। इसे हॉर्स ग्राम भी कहते हैं। आयुर्वेद में साधारण सी दिखने वाली दाल को औषधियों गुणों से भरपूर माना जाता है और सर्दियों में इसका सेवन बहुत लाभकारी माना गया है। कुलथी की दाल की तासीर गर्म होती है, और ये वात और कफ को भी संतुलित करने में मदद करती है। तो चलिए, आज आपको कुलथी की दाल के सेवन के फायदे बताते हैं।...

Ifairer