बैडमिंटन : हांगकांग ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2019

बैडमिंटन : हांगकांग ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल
हांगकांग। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का खराब प्रदर्शन बुधवार को यहां हांगकांग ओपन में भी जारी रहा और वह पहले दौर के मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चीन की चाई यान यान ने वर्ल्ड नंबर-9 सायना को चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सीधे गेमों में 21-13, 22-20 से मात दी।

सायना फिलहाल, अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रही है। उन्हें पिछले छह में से पांच टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार झेलनी पड़ी है।

चीन की खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला जीतने के लिए केवल 30 मिनट का समय लिया।

पहले गेम में चीनी खिलाड़ी शुरू से ही हावी नजर आई और आसानी से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली।

सायना ने दूसरे दौर में आसानी से हार नहीं मानी। चीनी खिलाड़ी के 18-14 से आगे होने के बाद भी सायना ने अगले पांच अंक अपने नाम किए।

हालांकि, अंतिम क्षणों में वह संयम नहीं रख सकीं और हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। (आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Mixed Bag

Ifairer