मेरे लिए द किंग्स हमेशा विश्व चैम्पियन थे : वरुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2019

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई के हिप हॉप नृत्य दल द किंग्स को ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ जीतने के लिए बधाई दी है और एक खास संदेश भी भेजा है।
‘एबीसीडी 2’ के दौरान वरुण ‘वल्र्ड ऑफ डांस’ के विजेता द किंग्स के साथ काम कर चुके हैं।
अमेरिकन रिएलिटी टेलीविजन शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ में द किंग्स ने 10 लाख डॉलर का नकद इनाम जीता है।
वरुण ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘यह वाकई में गर्व की बात है। ‘एबीसीडी 2’ के दौरान इन लडक़ों के साथ काम कर चुका हूं, देखा है कि किस हद तक ये कड़ी मेहनत करते हैं। मेरे लिए, वह हमेशा वल्र्ड चैम्पियन थे और अब दुनिया इस बात को जानती है।’’
‘एबीसीडी 2’ में वरुण ने इस ग्रुप के कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद के किरदार को निभाया था, इसे रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था।
कुछ अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस जीत के लिए टीम की सराहना की है, जिनमें अमिताभ बच्चन, ए.आर.रहमान, माधुरी दीक्षित नेने, कुब्रा सैत, विक्की कौशल, विशाल ददलानी, फराह खान और रितेश देशमुख जैसे कलाकार शामिल हैं।
(आईएएनएस)
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में