टेनिस : फेडरर ने जीत के साथ बनाया 1500वें मैच का जश्न
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2019

बासेल (स्विट्जरलैंड)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने
यहां एटीपी स्विस इंडोर के पहले दौर में जर्मनी के पीटर गोजोवज्कि को सीधे
सेटों में मात दी। यह फेडरर के करियर का 1500वां मैच था, जिसक जश्न
उन्होंने जीत के साथ मनाया है। फेडरर ने महज 53 मिनट तक चले मैच में पीटर
को 6-2, 6-1 से हराया। यह उनकी इस कोर्ट पर लगातार 21वीं जीत भी है।
एटीपी
की वेबसाइट ने फेडरर के हवाले से लिखा, मुझे लगता है कि मैच शानदार था।
मुझे लगा कि मेरे कदम अच्छे चल रहे हैं और मैं गेंद पर काफी तेजी से आ रहा
हूं। यहां की परिस्थतियों के साथ सामंजस्य बैठाने में मुझे परेशानी नहीं
हुई।
उन्होंने कहा, मैं पीटर के खिलाफ खेलने का खतरा जानता हूं,
खासकर इंडोर में। उन्होंने क्वालीफाइंग मैचों में अच्छा किया। इसलिए मैं
जानता था कि उनका सामना करना मुश्किल है। (आईएएनएस)
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप
जानिये, दही जमाने की आसान विधि
गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...