बंगाल में ईसी नहीं उठा सका पर्याप्त दंडात्मक कदम : नकवी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2019

बंगाल में ईसी नहीं उठा सका पर्याप्त दंडात्मक कदम : नकवी
कोलकाता। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि बंगाल में निर्वाचन आयोग (ईसी) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए दंडात्मक कदम उठाने में असफल रहा है।

बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य को ‘कुशासन और गुंडागर्दी’ का गढ़ बनाने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि यह भी मुमकिन हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नियम कानून बनाए रखने में राज्य प्रशासन ने निर्वाचन आयोग का सहयोग ना किया हो।

यहां भाजपा मुख्यालय पर नकवी ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से बार-बार कहा कि तृणमूल कांग्रेस और इसके गुंडे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए उसके लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने का षडयंत्र रच रहे हैं। हमने निर्वाचन आयोग से कहा था कि ऐसे प्रयासों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।’’

नकवी ने आगे कहा, ‘‘लेकिन, हमें यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए दंडात्मक कदम उठाने में असफल रहा। यह भी मुमकिन हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नियम कानून बनाए रखने को लेकर वहां के प्रशासन ने निर्वाचन आयोग का सहयोग नहीं किया हो।’’

रविवार को राज्य में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए नकवी ने कहा कि वे इस संबंध में निवार्चन आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘झारग्राम के गोपीबल्लभपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष रमेन सिंह की नृशंस तरीके से शनिवार को हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमारी पार्टी की सदस्य भारती घोष पर कई बार हमला किया, इसके साथ ही हमारे राज्य के पार्टी प्रमुख दिलीप घोष भी हमले का शिकार हुए।’’

उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा उन अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करती है, जिन्होंने कई बूथ पर मतों की हेराफेरी की है।

(आईएएनएस)

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...

Ifairer