किसान आंदोलन ने मेरी अगली फिल्म को अहम बना दिया : दिव्येंदु

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2021

किसान आंदोलन ने मेरी अगली फिल्म को अहम बना दिया : दिव्येंदु
मुंबई। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म मेरे देश की धरती वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रासंगिक है। फिल्म दिव्येंदु द्वारा निभाई गई युवा इंजीनियर अजय की जिंदगी पर आधारित है, जो प्रेरणादायक है।

दिव्येंदु ने कहा, यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं। मैं वास्तव में चाहता हूं कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, खासकर किसानों तक, हमने फिल्म में जो कुछ भी किया है, इससे शायद उनकी समस्या का हल नहीं हो सकता, लेकिन यह उन्हें प्रेरित कर सकता है कि किस तरह से उनकी सहायता हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा, यह मेरे लिए और विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य को लेकर काफी खास है, किसानों के साथ क्या हो रहा है, यह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

फिल्म में अनंत विधात, अनुप्रिया गोयनका भी हैं, और फराज हैदर द्वारा निर्देशित और वैशाली सरवनकर द्वारा निर्मित है। इसमें इनामुलहक, बृजेंद्र काला, राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव और फारुख जाफर भी हैं। (आईएएनएस)


सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer