धौनी के मागदर्शन में भारत जीत सकता है 2019 विश्व कप : सहवाग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Mar, 2018

धौनी के मागदर्शन में भारत जीत सकता है 2019 विश्व कप : सहवाग
ङ्क्षसगापुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट को भारतीय टीम तभी जीत सकती है, अगर युवा खिलाडिय़ों को महेंद्र सिंह धौनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाए।

सहवाग ने कहा कि धौनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत भारत ने 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था।

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईईएस) में आयोजित एक परिचर्चा में सहवाग ने कहा, ‘‘एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था। ये सब मेरी मदद कर रहे थे।’’

सहवाग ने कहा, ‘‘वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाडिय़ों के पास धौनी जैसे अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।’’

साल 2011 में हुए विश्व कप में अपने अनुभव के बारे में सहवाग ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट से दो साल पहले हमारी टीम की एक बैठक हुई थी, जहां हमने यह फैसला लिया था कि हम इस विश्व कप के हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह देखेंगे। अगर हम हारे, तो हम विश्व कप से बाहर हो गए समझो। हमने इसके सभी मैच जीते और फाइनल में पहुंचे। इसी प्रकार हमने तैयारी की थी।’’
(आईएएनएस)

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Mixed Bag

  • दुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलतीदुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलती
    दुल्हन के हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक होना एक महत्वपूर्ण पहलू है, खासकर शादी जैसे विशेष अवसर पर। मेहंदी न केवल सौंदर्य को बढ़ाती है, बल्कि यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रतीक भी है। मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, उतना ही अधिक सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, दुल्हनें अक्सर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए विभिन्न घरेलू उपायों का सहारा लेती हैं। इन घरेलू उपायों को अपनाकर दुल्हनें अपने हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक बना सकती हैं। ये उपाय न केवल मेहंदी का रंग बढ़ाते हैं, बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। इसलिए, शादी के अवसर पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इन उपायों को जरूर आजमाएं।...
  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयारजन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार
    जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाना एक पारंपरिक और प्रिय परंपरा है। भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत......
  • Parenting Tips: अपने बच्चों को इस तरह बनाएं क्लास टॉपर, इन तरीकों से करें मोटिवेटParenting Tips: अपने बच्चों को इस तरह बनाएं क्लास टॉपर, इन तरीकों से करें मोटिवेट
    बच्चों को क्लास टॉपर बनाने के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी है। जब बच्चे मोटिवेटेड होते हैं, तो वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं। मोटिवेशन बच्चों को आत्मविश्वास दिलाता है और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जब बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं, तो वे अपने अध्ययन में अधिक रुचि लेते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं। मोटिवेशन के बिना, बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असमर्थ हो सकते हैं और उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। मोटिवेशन के द्वारा बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।...
  • छोटे बच्चों की छाती में जम गया है कफ, तो इस तरह निकालेछोटे बच्चों की छाती में जम गया है कफ, तो इस तरह निकाले
    छोटे बच्चों में कफ की समस्या आम है, खासकर सर्दियों के मौसम में। जब बच्चे के श्वसन तंत्र में कफ जमा हो जाता है, तो इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है और खांसी भी हो सकती है। कफ के कारण बच्चे को बेचैनी और असहजता महसूस हो सकती है। अगर बच्चे के सीने में कफ जमा हो गया है, तो इससे निपटने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। जैसे कि बच्चे को गर्म तरल पदार्थ देना, जैसे कि चाय या सूप, और बच्चे को आराम करने के लिए एक आरामदायक वातावरण प्रदान करना।...

Ifairer