दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने से किया इनकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2022

दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने से किया इनकार
नई दिल्ली । रूज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने से सोमवार को इनकार कर दिया। जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 31 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। गत सप्ताह शरीर में ऑक्सीजन स्तर में आई कमी के कारण उन्हें लोक नायक जयप्रकाश नारायाण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीबीआई कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जैन को अदालत के समक्ष पेश करे। जैन सुनवाई के दौरान सोमवार को अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

जैन के अस्पताल में भर्ती होने से पहले अदालत ने 18 जून को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जैन, उनकी पत्नी और अन्य पर आरोप लगाया है। इसके बाद 31 मार्च को ईडी ने जैन की 4.81 करोड़ रुपये की सचल संपत्ति जब्त कर ली थी। ईडी ने छह जून को जैन, उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा था। छापे के दौरान 2.85 करोड़ रुपये नकद, 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए थे।

--आईएएनएस

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

  • Career Tips: इन तरीकों से पढ़ाई में बढ़ाएं अपना फोकस, बन जाएगा करियरCareer Tips: इन तरीकों से पढ़ाई में बढ़ाएं अपना फोकस, बन जाएगा करियर
    करियर पर फोकस करने के लिए आपको कई चीजों पर ध्यान देना होता है जो आपकी जीवन शैली से लेकर छोटी बड़ी जरूरत पर निर्भर......
  • Relationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्स
    पति के लिए परफेक्ट वाइफ बनना जरूरी है, क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। परफेक्ट वाइफ बनने के लिए आपको अपने पति......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...

Ifairer