उप्र के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास पर सीबीआई का छापा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2019

अमेठी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित आवास और कार्यालय में छापे मारे।
प्रजापति एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मार्च 2017 से जेल में बंद है और जब वह खनन मंत्री थे उस दौरान राज्य में अवैध खनन करवाने के भी आरोपी हैं।
प्रजापति की जमानत अर्जी को उच्च न्यायालय दो बार खारिज कर चुका है।
सीबीआई टीम सुबह पूर्व मंत्री के घर पहुंची और तलाशी शुरू की। टीम बेहिसाब दौलत से जुड़े मामलों पर उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि जनवरी 2017 में, एक महिला ने आरोप लगाया था कि प्रजापति (तत्कालीन मंत्री) ने उसे और उसकी बेटी को खनन का ठेका देने के बहाने अपने आवास पर बुलाया था और फिर उन्होंने और उनके लोगों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया।
(आईएएनएस)
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप