‘द लायन किंग’ के तमिल संस्करण के स्कार बने अरविंद स्वामी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2019

नई दिल्ली। अभिनेता अरविंद स्वामी ने ‘द लायन किंग’ की दुनिया में वापसी की है लेकिन इस बार खलनायक स्कार के तौर पर। डिज्नी इंडिया ने लाइव-एक्शन फिल्म ‘द लायन किंग’ के तमिल संस्करण में स्कार के किरदार को आवाज देने के लिए अरविंद को अनुबंधित किया है।
यह दिलचस्प है कि अभिनेता ने 20 साल पहले तमिल संस्करण में मुख्य किरदार सिम्बा के लिए डब किया था, जब भारतीय दर्शकों के लिए टेलीविजन पर एनिमेटेड संस्करण जारी किया गया था।
अरविंद ने एक बयान में कहा, ‘‘20 साल पहले एक एनिमेटेड फिल्म के लिए डबिंग करना सीखने का एक बेहतरीन अनुभव था, जब मैंने ‘द लायन किंग’ में सिम्बा के लिए डब किया था।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब मुझे इस बार ‘द लायन किंग’ के नए संस्करण में एक चरित्र के लिए डब करने के लिए कहा गया, तो मैंने स्कार के लिए डब करना पसंद किया क्योंकि मुझे यह चरित्र सबसे दिलचस्प और बहुआयामी लगा। यह एक बेहतरीन पेशेवर अनुभव था।’’
यह फिल्म 19 जुलाई को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में
क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार