3 साल बाद
अक्षय को मिली सफलता, धीरे-धीरे
100 करोड़ की ओर बढ़ रही ओएमजी-2
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 , 2023

बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलता का
सामना कर रहे अक्षय कुमार के लिए निर्देशक अमित राय निर्देशित ओएमजी-2 राहत की खबर
लेकर आई है। 11 अगस्त को प्रदर्शित हुई इस फिल्म सनी देओल की आंधी में भी स्वयं को
अभी तक टिकाए रखा है। अक्षय कुमार की यह फिल्म ओएमजी का सीक्वल है, जिसे उमंग कुमार
ने निर्देशित किया था। अमित राय
द्वारा निर्देशित ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है।
इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट
दिया है। हालांकि इससे इसकी कमाई पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। शुक्रवार 11 अगस्त को
बहुत धीमी शुरूआत करने वाली इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। दर्शकों
का कहना है कि इस तरह की फिल्मों को जरूर बनाना चाहिए। फिल्म
ने स्वतंत्रता दिवस के मौके
पर भी शानदार कारोबार
किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के
अनुसार इसने मंगलवार को
18.50 करोड़ रुपए का बिजनेस
किया। यानी इसकी कुल
कमाई 73.67 करोड़ रुपए हो
गई है।
11 अगस्त को ओपनिंग डे
पर ओएमजी 2 ने 10.26 करोड़, शनिवार को 15.30 करोड़, रविवार को 17.55 करोड़ और सोमवार को
12.06 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म
अक्षय कुमार और परेश रावल
की 2012 की फिल्म ओएमजी
– ओह माय गॉड का
सीक्वल है। इसमें पंकज
त्रिपाठी को कांतिशरण मुद्गल
नाम के भगवान शिव
के भक्त की भूमिका
में दिखाया गया है। अक्षय
ने भगवान के दूत की
भूमिका निभाई है और यामी
गौतम एक वकील के
रोल में हैं। अक्षय
ने फिल्म में एडल्ट एजुकेशन
जैसे गंभीर मुद्दे को सरलता के
साथ समझाने की कोशिश की
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेहर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें