आईआईटी रुड़की के 88 छात्रों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Apr, 2021

आईआईटी रुड़की के 88 छात्रों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के लगभग 88 छात्रों का गुरुवार को कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। गुरुवार को एक संस्थान के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। संस्थान की प्रवक्ता सोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि सभी 88 छात्रों को आईआईटी परिसर के अंदर गंगा हॉस्टल में रखा गया है। इस हॉस्टल को एक स्पेशल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।

श्रीवास्तव ने कहा, इन छात्रों को हरिद्वार के चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है। साथ ही करीब 5 हॉस्टल को सील कर दिया गया है। हालांकि संस्थान की ऑनलाइन क्लासेस बिना किसी रुकावट के जारी हैं।

श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि संस्थान राज्य सरकार के सभी कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है। (आईएएनएस)

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

Ifairer