हमें तुम से प्यार कितना...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2014

यह कहावत है कि हर नई चीज एक दिन पुरानी होती है। तब उसकी चमक दमक को बनाए रखने के लिए पॉलिशिंग और देखभाल की जरूरत होती है। शादी भी ऎसी ही है। रोज केयर नहीं करेंगे तो जल्दी ही यह पुरानी हो जाएगी। विवाह के सालों बाद ये फॉम्युले अपनाएं।