डायन पेंटी की कुछ अनकही बातें...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Nov, 2017
    
        
        चढी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसी दारू देसी, वाली डायना पेंटी को ग्लैमर जगत में फिल्म कॉकटेल और हैप्पी भाग जागी और लखनऊ सेंट्रल के लिए जाना-जाता है डायना इन दोनों ही फिल्मों से अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। अब सोच रहे हैं कि आज हम डायना पेंटी की क्यू बात कर रहें तो जनाब अभिनेत्री डायना आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। तो ऐसे खास मौके पर आईये जानते हैं डायन पेंटी की कुछ मजेदार बातों के बारे में....		 
		 
		
डायना का जन्म 2 नवंबर 1985 को मुंबई में हुआ था। उनका पिता पारसी और मां क्रिस्टन हैं, डाना पेंटी ने अपनी शुरूआती पढाई सेंट एग्नेस हाई-स्कूल मुंबई से पूरी की। उन्होंने स्नातक की पढाई सेंट जेवियर कॉलेज से माूस कम्युनिकेशर में स्नातक की पढाई पूरी की है।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...