Green Tea के कुछ Unknown Benefits
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Nov, 2014

अगर आप हर रोज ग्रीन टी पीतें है तो यह समझ लीजिए कि आप बहुत सी बिमारियों को गुड बॉय कह रहे हैं। इसे पीने से केंसर का खतरा तो कम होता ही है पर इसके साथ ही ग्रीन टी के कुछ और लाभ भी है जिनसे आप वंचित हैं। आइए, आज हम आपको बताते है कुछ ऎसी ही बातों के बारे में जिनके बारे में आपको अभी तक नहीं पता है।