Immunity मजबूती के लिए आजमाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2016

इम्यूनिटी का अर्थ है रोग प्रतिरोधक क्षमता यह बीमारी रोकने के साथ-साथ उन्हें नियत्रित करती है। शास्त्रों में इम्यूनिटी को बल कहा गया है जिसका अर्थ हैं शक्ति। इम्यूनिटी वास्तव में दोष, धातु, मल इन तीनों की साम्यावस्था है। आयुर्वेंद में इम्यूनिटी का यही वास्तविक अर्थ है। संक्रमण के कीटाणु उपयुक्त वातावरण में पनपते हैं यदि किसी व्यक्ति की इम्यूनिटी कम है तो उसे संक्रमण जल्दी हो जाता है। लेकिन जब इम्यूनिटी मजबूत होती है तो उसे माहौल में परिवर्तन होने से भी कोई असर नहीं होता।