ईद पर आशियाना की चमक-दमक बढाने के लिए आजमाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2017

ईद पर अगर आप अपने आशियाने की चमक-दमक बढाने के लिए पेंट खरीद रहे हैं। तो ऐसे पेंट काचुनाव करें जो न केवल घर की खूबसूरती बढाए वरन घर को बैक्टीरियामुक्त भी रखे। पेंट कराने से पहले अच्छी तरह जांच लें कि घर की छत व दीवारों में किसी भी प्रकार की दरार या सीलन तो नहीं है। यदि दरार है या सीलन की समस्या है, तो उस की रोकथाम किसी अच्छे प्राइमर या पुट्टी से करें।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...